Betul News: भैंसई नदी में ऑटो सहित बह गए थे 4 लोग, पुलिस ने 2 शवों को बाहर निकाला, 2 की तलाश जारी – Betul News 4 people along with auto were washed away in Bhainsai river police took out 2 bodies search for 2 continues


जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मुआरिया के पास शुक्रवार को भैंसई नदी में आटो के साथ बहे चार लोगों में से दो के शव शनिवार को पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने नदी से बाहर निकाले हैं।

Publish Date: Sat, 16 Sep 2023 08:30 PM (IST)

Updated Date: Sat, 16 Sep 2023 08:30 PM (IST)

Betul News: भैंसई नदी में ऑटो सहित बह गए थे 4 लोग, पुलिस ने 2 शवों को बाहर निकाला, 2 की तलाश जारी
पुलिस ने 2 शवों को बाहर निकाला।

बैतूल (नईदुनिया)। जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मुआरिया के पास शुक्रवार को भैंसई नदी में आटो के साथ बहे चार लोगों में से दो के शव शनिवार को पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने नदी से बाहर निकाले हैं। घटना स्थल से करीब आठ किमी की दूरी पर आटो भी क्षतिग्रस्त हालत में मिल गया है। आटो में सवार दो अन्य लोगों की तलाश का कार्य शाम तक किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरेरा के बाजार से आटो में चालक समेत चार लोग सवार होकर ग्राम मुआरिया लौट रहे थे। भैंसई नदी के पुल पर पानी होने के बाद भी आटो निकालने का प्रयास किया, तो तेज बहाव में आटो और चारों लोग नदी में बह गए। शनिवार को सुबह से पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने तलाश की। इस दौरान ग्राम देहलवाड़ा गांव के पास नदी में आटो मिला और मालेगांव के रामसिंह विश्वकर्मा का शव मिला। इमरत पंद्राम का शव गोलढाना के पास नदी में झाड़ियों में फंसा मिला है। बोरदेही थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने बताया कि दो लोगों का अभी पता नहीं चला है। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *