पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन का जश्न शुरू: सूरत में ऑटो रिक्शा कराएंगे मुफ्त सफर, देखिए कैसी है तैयारी


pm modi 73rd birthday celebration begins surat auto rickshaw drivers announce special discounts free ride

पीएम मोदी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी 17 सितंबर को अपना 73वां जन्मदिन मनाएंगे। इसे लेकर अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात के सूरत में ऑटो रिक्शा चालकों ने रविवार को लोगों को किराए में विशेष छूट देने का एलान किया है। वहीं कई ऑटो रिक्शा चालकों ने तो पूरे दिन लोगों को मुफ्त सफर कराने की पेशकश कर दी है। इसे लेकर शहर के ऑटो चालकों ने अपने -अपने ऑटो रिक्शा पर पोस्टर लगा दिए हैं। 

भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 1000 ऑटो रिक्शा चालकों ने यात्रियों को 30 प्रतिशत छूट देने का एलान किया है। वहीं 73 ऑटो रिक्शा चालकों ने लोगों को मुफ्त में सफर कराने की बात कही है। बता दें कि पीएम मोदी रविवार को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि भाजपा पीएम मोदी के जन्मदिन की तारीफ 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूबर तक देशभर में सेवा पखवाड़े का आयोजन करेगी। इसके तहत भाजपा कार्यकर्ता लाभार्थी, दलित, शोषित और वंचित वर्ग के बीच जाएंगे और पीएम मोदी के कार्यकाल में किए गए कामों के बारे में जनता को जानकारी देंगे। 

 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करेंगे। साथ ही एक नया मेट्रो स्टेशन भी देश को समर्पित करेंगे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *