Sonipat News: फास्ट फूड कॉर्नर संचालक के भतीजे की नुकीले हथियार से हत्या


खरखौदा (सोनीपत)। गांव गोरड में फास्ट फूड कार्नर संचालक के भतीजे की पीटकर व नुकीले हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने संचालक, उनके बेटे, भाई व दूसरे भतीजे को भी घायल कर दिया। हमलावरों ने देर रात फास्ट फूड कॉर्नर पर आकर सामान देने की मांग की थी। कारिंदे के मना करने पर उन्होंने सामान तोड़ डाला और जमकर उत्पात मचाया। रात को कार्नर पर जा रहे संचालक व परिजनों पर हमला कर दिया। सूचना मिलने पर डीसीपी विजय सिंह, एसीपी नर सिंह व थाना प्रभारी सुनील कुमार की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव गोरड़ निवासी ओमकंवार ने खरखौदा थाना पुलिस को बताया कि वह गांव में ओम का ठिकाना नाम से गांव के बाहर फास्ट फूड कॉर्नर (रेस्टोरेंट) चलाते हैं। उनके रेस्टोरेंट पर उत्तर प्रदेश के गांव जलालपुर निवासी मोहित काम करते हैं। वह सोमवार रात को रेस्टोरेंट बंद कर घर चले गए थे। रात को मोहित अंदर सो रहा था। रात करीब साढ़े दस बजे मोहित ने फोन कर बताया कि दो युवक जबरदस्ती रेस्टोरेंट में घुस आए हैं। इसके बाद वह अपने बेटे वीरेंद्र को लेकर मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद आशु व कुनाल को समझाया, लेकिन वह कहने लगे कि उन्हें सुमित व अमित ने भेजा है। अगर खाने का सामान नहीं दिया तो ठीक नहीं होगा। अधिक रात होने पर सामान देने से मना करने के बाद वापस घर आ गए। उसके आधा घंटा बाद मोहित ने फिर से कॉल कर बताया कि कई युवक जबरन रेस्टोरेंट में घुस आए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वह अपने बेटे वीरेंद्र व भतीजे धर्मेंद्र (30) के साथ कार लेकर रेस्टोरेंट के लिए चल पड़े। जब वह रेस्टोरेंट से पहले भाई दलेल के घर के बाहर पहुंचे तो सामने से कार व बाइक में आए युवकों ने उन्हें रोक लिया। शोर सुनकर घर के अंदर से दलेल व उनका बेटा विजय भी बाहर आ गए। इसी बीच आरोपी मोहित, उसके भाई सुमित व अमित के साथ ही अजय, मनिया, कुनाल, मनजीत, रवि, जतिन, रोहित, विजय व प्रवीन ने उन पर हमला कर दिया।

ओमकंवार का आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन पर किसी नुकीले हथियार से हमला कर दिया गया जिसमें उनके भतीजे धर्मेंद्र, बेटे वीरेंद्र व भाई दलेल और भतीजे विजय को गंभीर चोट लगी। वह भी चोटिल हो गए। बाद में आरोपी भाग गए। घायलों को सोनीपत के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां पर धर्मेंद्र की मौत हो गई। वीरेंद्र, विजय और दलेल गंभीर रूप से घायल है और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने ओमकंवार की शिकायत पर 12 लोगों को नामजद कर हत्या, मारपीट व धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमले में जान गंवाने वाले धर्मेंद्र वर्तमान में गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते थे। उनका आईटीआई में इंस्ट्रक्टर के पद पर चयन हो चुका था। हालांकि अभी उन्होंने नियुक्ति नहीं पाई थी। रेस्टोरेंट पर हुए हमले की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रही है। जिसमें आरोपी तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं।

वर्जन

ओमकंवार की शिकायत पर 12 आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।-सुनील कुमार, प्रभारी, थाना खरखौदा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *