विंटर कार्निवाल में फूड स्टाल का विरोध


शहर के कारोबारी बोले, एक जैसा सामान बिकने से हो रहा नुकसान

सिटी रिपोर्टर—शिमला
राजधानी शिमला में इन दिनों विंटर कार्निवाल जोरों-शोरों से चल रहा है। इस कार्निवाल में प्रदेशभर की संस्कृति और खानपान आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहीं, व्यापारियों का कहना है कि लक्कड़ बाजार का कारोबार पर्यटकों पर ही निर्भर होता है, लेकिन कार्निवाल में वही सामान बेचा जा रहा है, जो लक्कड़ बाजार के व्यापारी बेचते हैं। ऐसे में इस विंटर सीजन में विंटर कार्निवाल के कारण लक्कड़ बाजार के कारोबारियों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। इसे लेकर लक्कड़ बाजार के व्यापारियों ने कड़ा विरोध किया है।

लक्कड़ बाजार के कारोबारियों का कहना है कि विंटर कार्निवाल यदि पर्यटकों को हिमाचल की संस्कृति और व्यंजनों से रू-ब-रू करवाने के लिए किया जा रहा है तो उसमें हिमाचल संस्कृति से जुड़ी चीजें लगाई जाए। हिमाचल के अलग-अलग जिलों से आए कारोबारियों से भले ही नगर निगम को अच्छी इनकम मिलेगी, लेकिन उसे ज्यादा घाटा लक्कड़ बाजार के कारोबारियों को हो रहा है। बता दें कि गर्मियों के मौसम में शिमला पर्यटक घूमने नहीं आए थे।
वहीं, बरसात के मौसम में हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही के बाद तो पर्यटकों का आना भी बंद हो गया था, जिससे शिमला के कारोबारियों को भारी नुकसान सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब विंटर कार्निवाल को लेकर लक्कड़ बाजार के कारोबारियों में भारी उत्साह था, जोकि दूसरे जिलों के कारोबारियों के आने से फीका पड़ गया है। लक्कड़ बाजार के दुकानदार दुला राम शर्मा ने बताया कि कार्निवाल में फूड स्टाल लगने से लक्कड़ बाजार के कारोबारियों को भरी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। सेल में भी भारी गिरावट हो गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए बताया कि कार्निवाल में फूड स्टाल बंद किए जाए या दुकानों का किराया काम किया जाए।

Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *