New Year Recipe: क्रिसमस के बाद सभी जगहों पर नए साल की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। हर साल नए साल के स्वागत में लोग अपने-अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पार्टी करते हैं। लोग अपनी पार्टी को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। बहुत से लोगों को चुनिंदा लोगों के साथ ही पार्टी करना पसंद होता है, ऐसे में वो अपने खास लोगों को घर पर ही बुलाकर नए साल की खुशियां मनाते हैं।
घर पर पार्टी होस्ट करके बाहर से नाश्ता मंगवाना तो आसान होता है, लेकिन अगर आप अपने मेहमानों को उनके खास होने का एहसास दिलाना चाहती हैं तो 31 दिसंबर की रात की पार्टी में उन्हें कुछ अपने हाथ से बनाकर खिला सकती हैं। घर पर क्या बनाना आसान है इस बारे में आज हम आपको बताएंगे। दरअसल, आज हम आपको घर पर ही क्रिस्पी कॉर्न चाट बनाना बताएंगे, ताकि आप अपने गेस्ट को ये परोस कर तारीफ बटोर पाएं।
क्रिस्पी कॉर्न चाट बनाने का सामान
- कॉर्न – 2 कप
- मक्के का आटा – 2 टेबल स्पून
- चाट मसाला – 1 चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
- अमचूर पाउडर – आधा चम्मच
विधि
क्रिस्पी कॉर्न चाट बनाने के लिए सबसे पहले स्वीट कॉर्न को अच्छे से धोकर एक बाउल में हल्का उबाल लें। इसे उबालते वक्त ध्यान रखें कि ये पूरी तरह से ना उबल जाए। उबालने के बाद कॉर्न को एक कटोरे में छानकर निकालें और फिर इसमें मक्के का थोड़ा सा आटा डालकर अच्छे से मिलाएं।
इसके बाद एक कड़ाही में तेल गरम करें। तेल में इन कॉर्न को डालकर सुनहरा होने तक तलें। जब ये सही से फ्राई हो जाएं तो इसे एक टिश्यू पेपर पर निकाल लें, ताकि इसका अतिरिक्त तेल निकल जाए।