
दुर्गूकोंदल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दुर्गूकोंदल | ग्राम पुजारीपारा कलंगपुरी में न्यू गोल्डन क्लब पुजारीपारा में आयोजित छह दिवसीय अंडर-20 ग्रामीण टेनिस बाल प्रतियोगिता का समापन रविवार को किया जाएगा। समापन के मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोपसिंह आचला होंगे। अन्य अतिथियों में जनपद सदस्य देवेंद्र टेकाम, लालचंद दुग्गा, सरपंच शकुंतला मंडावी, उपसरपंच उत्तम मंडावी, सूरज कल्लो, उमेश्वरी मंडावी, आनंद तेता आदि होंगे।