
बेगूसराय4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भास्कर न्यूज| बेगूसराय
डेंगू को लेकर फॉगिंग मशीन और कर्मी को लेकर जा रहे ऑटो में अचानक आग लग गई जिससे बीच सड़क ऑटो धू-धूकर धू-धूकर कर जल गया। दरअसल नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 स्थित रतनपुर में फॉगिंग करने ऑटो पर सवार कर्मी और फागिंग मशीन के साथ जा रहें थे तभी फागिंग मशीन में अचानक आग लग जो देखते देखते ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह ऑटो पुरी तरह से धू-धूकर धू-धूकर कर जल रहा है और आग की लपटे काफी ऊपर तक उठ रहा है।
ऑटो में आग लगने से वहां अफरा तफरी मची रही। ऑटो में आग लगने के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग वहां जुट गए और काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरी टेंपू जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने चापाकल और घर के नल से पाइप जोड़ कर आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन बीच सड़क पर ऑटो जलकर राख हो गया व सड़क पर अफरा तफरी मची रही ।