फूड डिलीवरी की तरह मात्र 10 मिनट में आपके घर पहुंचेगा Electronic Products, ऐसे करें ऑर्डर


Xiaomi ने अपने प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन डिलीवरी के लिए इंस्टैंट ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म Blinkit के साथ साझेदारी की है। इसका उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को ऑर्डर करने के 10 मिनट के अंदर ही घर तक प्रोडक्ट्स पहुंचाना है।

 

Sumit Kumar

Xiaomi Products Fast Delivery: जिस तरह से फूड डिलीवरी कंपनियां लोगों द्वारा ऑर्डर करने कुछ मिनट बाद ही उनके घर तक खाना पहुंचा देती हैं, ठीक उसी प्रकार अब इलेक्ट्रॉनिक सामान (Electronic Products) भी आपके घर कुछ देर में पहुंचेगी। यह सुविधा शाओमी के प्रोडक्ट्स पर मिलेगी। दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड शाओमी ने फास्ट डिलिवरी के लिए जोमैटो (Zomato) के स्वामित्व वाले इंस्टैंट ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म Blinkit के साथ साझेदारी की है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि ऑर्डर करने के महज 10 मिनट में यूजर्स के घर पर इलेक्ट्रॉनिक सामान पहुंच जाएगा।

मात्र 10 मिनट में आपके घर पर पहुंचेगा इलेक्ट्रॉनिक सामान
शाओमी ने इलेक्ट्रॉनिक सामान की फास्ट डिलीवरी के लिए इंस्टैंट ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म Blinkit के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट (X Post) के जरिए इसकी जानकारी साझा की है। टेक कंपनी ने अपने पोस्ट में लिखा है- शाओमी प्रोडक्ट अब “अल्ट्रा-फास्ट डिलीवरी” के लिए ब्लिंकिट पर उपलब्ध हैं। इसमें कहा गया है, “केवल 10 मिनट में अपना पसंदीदा प्रोडक्ट प्राप्त करने के रोमांच का अनुभव करें!”

वर्तमान में चुनिंदा प्रोडक्ट्स के लिए ये सुविधा उपलब्ध
ब्लिंकिट की वेबसाइट पर वर्तमान में ऑर्डर के लिए कुल 11 अलग-अलग शाओमी प्रोडक्ट को लिस्ट किया गया है। इनमें 10000mAh और 20000mAh पावर बैंक, डेटा केबल, शाओमी ग्रूमिंग किट, केबल के साथ 33W Soniccharge 2.0 फास्ट चार्जर और शाओमी स्मार्ट एयर फ्रायर शामिल हैं। स्टोर में शाओमी ट्रिमर 2C, ट्रू हैपा फिल्टर के साथ एमआई एयर प्यूरीफायर 3 और शाओमी 4 लाइट एयर प्यूरीफायर भी उपलब्ध है लेकिन शाओमी 4 लाइट एयर प्यूरीफायर फिलहाल आउट ऑफ स्टॉक है।

ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *