भिलाई5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सिटी रिपोर्टर | भिलाई
भिलाई के क्रिकेट प्रेमियों और भावी खिलाड़ियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहले पर सेक्टर 10 में एस्ट्रोटर्फ युक्त क्रिकेट बॉक्स का निर्माण करवाया जा रहा है, जहां भावी खिलाड़ी अपने खेल का नेट प्रैक्टिस कर सकते हैं।
विधायक यादव की पहल पर 45 लाख रुपए की लागत से सेक्टर 10 वार्ड 65 सड़क 4 और 5 के बीच में शांति बेकरी के सामने बनाया जा रहा है। लगभग आधे से ज्यादा काम हो भी गया है और बचा हुआ काम इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
यह एक मिनी स्टेडियम की तरह ही होगा। जहां एस्ट्रोटर्फ होगा, चारों ओर नेट लगा होगा। यह क्रिकेट खिलाड़ी के प्रैक्टिस करने का प्रमुख जगह होगा। इसके अलावा सेक्टर-10 के बेकरी लाइन सड़क का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। करीब 70 लाख रुपए से सड़क के दोनों ओर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। रात में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के लिए हाइमास्ट लाइट लगाई जा रही है। रोपलाइन भी लगाई जा रही है।