01
नया साल जल्द ही आने वाला है और हर किसी के अंदर फिर से नया जोश और उत्साह भर रहा है. इस साल लोगों से जो काम छूट गए, या जो गलतियां हुईं, उसे सुधारने के लिए एक और साल उनके पास है. नए साल के पहले दिन को लोग अलग-अलग तरह से मनाते हैं. कोई पार्टी करता है तो कोई घर पर ही परिवार के साथ वक्त बिताता है. पर दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां खाने-पीने को लेकर नए साल में ऐसे-ऐसे अंधविश्वासों (New Year Superstitions) को माना जाता है, जिसके बारे में जब आप जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे. ये सारे अंधविश्वास (Food related superstitions) साल के पहले दिन ही माने जाते हैं. (फोटो: Canva)