खंडवा गैसकांड में फूड अफसर सस्पेंड: मलबा उगल रहा सिलेंडर; खंडवा पहुंचे एचपीसीएल के अफसर


खंडवा1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जब्त सिलेंडरों को थाना कोतवाली पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। - Dainik Bhaskar

जब्त सिलेंडरों को थाना कोतवाली पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है।

खंडवा में हुए गैसकांड के तीसरे दिन भी अवैध सप्लायर के घर का मलबा सिलेंडर उगल रहा है। दो दिन में 60 से ज्यादा सिलेंडर मिले थे, वहीं शुक्रवार को फिर 25 सिलेंडर मिले है। सिलेंडर निकालने के लिए जेसीबी से मलबा हटाया गया। फटने के डर से सिलेंडरों को रस्सी से खींचा गया। इधर, इंदौर कमिश्नर ने फूड अफसर को निलंबित कर दिया। वहीं एचपीसीएल के नेशनल सेल्स हेड ने खंडवा आकर गैस एजेंसियों का रिकार्ड खंगाला।

लगातार मलबा उगल रहा है गैस सिलेंडर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *