अमित जायसवाल
खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा में भयंकर अग्निकांड के बाद प्रशासन हरकत में आया है. खंडवा में एक ही दिन में तीन एफआईआर दर्ज हुई है. मुख्य आरोपी राजेश उर्फ राजा पर दूसरी एफआईआर सहित अब तक कुल 4 एफआईआर दर्ज हो चुकी है. हालांकि, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया है तो वहीं मामले में लापरवाही बरतने पर फूड इंस्पेक्टर अमित चौहान को सस्पेंड भी किया गया है.
बुधवार को खंडवा के घासपुरा में अग्निकांड हुआ था. घर में बने अवैध गोदाम में 30 से अधिक ब्लास्ट हुए थे. इसके बाद हरकत में आए खाद्य विभाग ने जांच पड़ताल की. स्टॉक अंतर मिलने, रिकॉर्ड अपडेट नहीं होने और आरोपी राजेश उर्फ राजा को गैस सिलेंडर देने के आरोप में बरुड़ की अहिंसा गैस एजेंसी संचालक प्रतीक मिश्रा पर एफआईआर हुई है.
पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर
वहीं आरोपी राजेश उर्फ राजा पवार पर एक और एफआईआर हुई है. कावेरी स्टेट कॉलोनी के उसके दूसरे घर से 12 गैस सिलेंडर जब्त होने पर पदमनगर थाना में केस दर्ज किया गया. इसके अलावा लालचौकी क्षेत्र में हॉकर घनश्याम धीमान के घर में अवैध सिलेंडर मिलने पर मोघट रोड पुलिस थाने में एफआईआर हुई है.
आपको बता दें कि मामले में आरोपी राजेश उर्फ राजा पर कोतवाली थाने में पहला दर्ज हुआ था. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं घटनास्थल से अब तक 88 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं. यहां का मलबा अब भी सिलेंडर उगल रहा है. मामले में फूड इंस्पेक्टर अमित चौहान को सस्पेंड किया गया है.
.
Tags: Fire, Khandwa news, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 10:54 IST