
Australia ODI Squad Against India: वनडे वर्ल्ड 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कंगारू टीम का एलान कर दिया है. इसमें कप्तान पैट कमिंस सहित स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल की वापसी देखने को मिली है. वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में मेगा इवेंट को लेकर अपनी तैयारियों को परखने के इरादे से उतरेगी.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को एशेज 2023 के आखिरी टेस्ट मैच में चोट लगने के बाद वह साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके थे. इसके अलावा स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल भी चोटिल होने की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके थे. अब यह तीनों ही खिलाड़ी पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर रहे हैं.
भारतीय पिचों को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में 2 विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाजों को भी जगह दी है जिसमें एक एडम जंपा है और दूसरा नाम तनवीर संघा का है. इसके अलावा टीम तीसरे स्पिन गेंदबाज के विकल्प के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल भी होंगे.
स्पेंसर और लाबुशेन को भी मिली जगह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्नश लाबुशेन को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. वहीं तेज गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, कप्तान पैट कमिंस, सीन एबॉट के अलावा जोश हेजलवुड और स्पेंसर जॉनसन को भी जगह दी गई है.
दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे 22 सितंबर को मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा. इसके बाद 24 और 27 सितंबर को इंदौर और राजकोट के मैदान पर दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा.
यहां पर देखिए भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जॉश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा.
यह भी पढ़ें…
PCB: एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट का नहीं थम रहा बवाल, चीफ सिलेक्टर ने दी ये धमकी