Caller ID in Telecom bill: टेलीकॉम बिल 2023 में तमाम कंपनियों को बड़ी राहत दी गई है. जहां इसके ड्राफ्ट में कॉलर आईडी डिस्प्ले को अनिवार्य किया गया था. अब उसे बिल से हटा लिया गया है. यानी टेलीकॉम कंपनियों को ये सर्विस नहीं देनी होगी. इसके तहत कंपनियों को किसी कॉल के आने पर नंबर के साथ उसका नाम (रजिस्ट्रेशन वाला) भी दिखाना होता.