DJ नाइट, बॉलीवुड सिंगर के परफॉर्म से होगा न्यू ईयर वेलकमः अखिल सचदेव-तुषार जुल्स देंगे प्रस्तुति; इंटरनेशनल स्ट्रीट फूड से सजेगी शाम


PALI SIROHI ONLINE

जोधपुर-न्यू ईयर सेलिब्रेशन का काउंट डाउन शुरू हो गया है। जोधपुर 2024 के ग्रैंड वेलकम के लिए तैयार है। 31 दिसंबर की रात शहर में 200 से ज्यादा पार्टियां होंगी। जोधपुर के होटल, क्लब, रेस्टोरेंट कैफे सभी न्यू ईयर वेलकम के लिए तैयार हैं।

जोधपुर के श्रीराम इंटरनेशनल में बॉलीवुड सिंगर अखिल सचदेव परफॉर्म करेंगे। उम्मेद क्लब में तुषार जुल्स और बद्री पैलेस में किकि फेम अनुराधा परफॉर्म करेंगी। जोधपुर में सूफी नाइट का भी 31 को आनंद उठा सकेंगे

इंटरनेशनल स्ट्रीट फूड यहां इंजॉय कर सकेंगे अगर आप खाने के दीवाने हैं और इंटरनेशनल फूड इंजॉय करना चाहते हैं तो जोधपुर के फेयरफील्ड बाय मेरियट में इंटरनेशनल स्ट्रीट फूड की स्टॉल का आनंद ले सकते हैं। इसमें पेर्शिया, इंडोनेशिया, मंगोलिया, मलेशिया के फूड हेंगे। जोधपुर का सबसे बड़ा गाला डिनर बुफे यहां रहेगा। यहां फैमिली के साथ पार्टी इंजॉय कर सकते हैं। यहां बच्चों के लिए भी अलग से पार्टी की व्यवस्था है।

मेरियट में 12000 रुपए के टिकट में डीजे, डांस के साथ बच्चों की पार्टी भी रहेगी और आतिशबाजी को भी इंजॉय कर सकेंगे।

चौपासनी एरिया में यहां है पार्टी
चौपासनी क्षेत्र में बद्री पैलेस में किकि फेम अराधना शर्मा परफॉर्म करेंगी। यहां 3500 में कपल की एंट्री होगी। इस पार्टी को कपल ही एंजॉय कर सकते हैं। पार्टी में सरप्राइज गिफ्ट, बैंड, डांस ग्रुप, फायर वर्क्स, सैल्फी बूथ, कैंप फायर, कैक सेरेमनी और किड्स जोन व फन गैम भी एंजॉय कर सकेंगे।

चौपासनी में सीओ थ्री रेस्टोरेंट में सूफी नाइट होगी। बैंड के धूम धड़ाकें से दूर लाइट सूफियाना म्यूजिक को एंजॉय करना चाहते हैं तो यहां कर सकते हैं। इसके अलावा यहां फिलोज में भी पार्टी का आयोजन होगा। लालबाग, क्लब एनएच, निर्वाण आदि कैफे में आयोजन होगा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *