03
नई दिल्ली अशोका रोड पर स्थित आंध्र भवन सबसे फेमस कैंटीन में से एक है, जो पिछले कई सालों से आपको ट्रेडिशनल डिशेज सर्व करती आ रही है. यहां हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है, इसलिए यहां सीट पाने के लिए आपको जल्दी पहुंचना होगा. यह एक फेमस ब्रेकफास्ट कॉम्बिनेशन है, जो इडली, डोसा, वड़ा, सांभर और टेस्टी कॉफी सर्व करता है. कैंटीन में आपको लजीज बिरयानी, मटन फ्राई, चिकन फ्राई, आंध्र थाली, चिकन करी, प्रॉन करी भी मिल जाएगी यह कैंटीन सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक, दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक, शाम 7:30 बजे से 10 बजे तक खुली रहती है, वहीं यहां दो लोग 350 रुपये में खाना खा लेंगे.