Bikaner: खाने के शौकीनों के लिए खाओसा लेकर आया है फूड फेस्टिवल,फूड फेस्टिवल में होगी स्पेशल घेवर-फीणी सहित 150 तरह की वैरायटी


आपणी हथाई न्यूज़,सर्दी के मौसम में देसी घी से निर्मित हलवा,घेवर,मेथी के लड्डू,सोंठ के लड्डू,गोंद गिरी के लड्डू, गोंद पाक सहित मिठाइयां हर किसी को ललचाती है। इस बार सर्दी के मौसम में खाने के शौकीनों के लिए “खाओ सा” लाया है फूड फेस्टिवल। खंडेलवाल मिष्ठान के संचालक योगेश खंडेलवाल ने बताया कि इस नए साल को बेहतरीन क्वालिटी की मिठाई और नमकीन की वृहद रेंज लाया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

यह फूड फेस्टिवल 31 जनवरी तक चलेगा। इसमें केक और पेस्टी की 150 तरह की रेंज है। साथ ही मौसम के अनुसर गजक, तिल पापड़ी, बेकरी के आईटम भी है। यह फूड फेस्टिवल हल्दीराम प्याऊ के समीप स्थित आउटलेट और भुट्टा चौराहा स्थित आउटलेट पर मनाया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *