न्यू ईयर मनाने आ रहे हैं नैनीताल तो जरूर चखें ये स्पेशल मोमो, नोट कर लें एड्रेस


तनुज पाण्डे/ नैनीताल. अगर आप भी थर्टी फर्स्ट पर नए साल का जश्न मनाने के लिए नैनीताल आ चुके हैं या आ रहे हैं, तो सोनम मोमो शॉप (Sonam Momo Nainital) के मोमो जरूर टेस्ट करें. नैनीताल के तिब्बती मार्केट में फास्टफूड की यह दुकान स्थित है. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज समेत कई हस्तियां यहां के मोमो का स्वाद ले चुकी हैं, जो उन्हें खूब पसंद आया. उत्तराखंड का नैनीताल अपनी खूबसूरती के साथ ही अपने स्वाद के लिए भी जाना जाता है. यहां की जलेबी और नमकीन का स्वाद देशभर में जाना जाता है. वहीं सोनम मोमो शॉप के मोमो भी पर्यटकों को खूब पसंद आते हैं. कई पर्यटक तो दर्जनों मोमो अकेले ही खा जाते हैं.

सोनम मोमो शॉप साल 1983 से नैनीताल के तिब्बती मार्केट में स्थित है. इस दुकान के स्वामी तेनजिंग योगा बताते हैं कि उनके पिता पहले यहां चाय की दुकान लगाया करते थे. उसके बाद उन्होंने मोमो बनाना शुरू किया और लोगों को उनके मोमो बेहद पसंद भी आए. उन्होंने बताया कि पहले उनके यहां मोमो बेहद कम बना करते थे, पर जैसे-जैसे मोमो की लोकप्रियता बढ़ने लगी तो उनकी क्वांटिटी भी बढ़ गई. आज हर रोज हजारों मोमो बनाए जाते हैं.

मटन मोमो की एक प्लेट का दाम 100 रुपये

दुकान के कारीगर सूरज बताते हैं कि उनके यहां मटन मोमो, वेज मोमो के साथ ही थुक्पा और चाउमीन भी मिलती है. उनके मटन मोमो देशभर में प्रसिद्ध हैं. यहां मटन मोमो 100 रुपये में फुल प्लेट मिलते हैं. एक प्लेट में 10 मोमो होते हैं. वेज मोमो की एक प्लेट की कीमत 80 रुपये है. इसमें आपको 8 मोमो मिलते हैं. वेज थुक्पा आपको 100 रुपये में मिल जाएगा और नॉनवेज थुक्पा के लिए आपको 120 रुपये देने होंगे.

‘दिल्ली में नहीं मिलते ऐसे मोमो’

दिल्ली से नैनीताल घूमने आईं पर्यटक वैशाली ने कहा कि सोनम मोमो शॉप के मोमो का टेस्ट बहुत अच्छा है. उनको ऐसे मोमो दिल्ली में कही नहीं मिलते. मोमो की स्टफिंग अच्छी है और लेयर बहुत पतली है. यही इसकी सबसे अच्छी बात है.

Tags: Food, Local18, Nainital news, Uttarakhand news


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *