गैस सिलेंडर में ब्लास्ट से लगी आग: जनरल स्टोर और फास्ट फूड दुकान जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान


समस्तीपुर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़ - Dainik Bhaskar

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़

समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के डीह दशहरा गांव स्थित नेगड़ा चौक के पास रविवार को जनरल स्टोर और फास्ट फूड दुकान में आग लग गई। अगलगी कि घटना में लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंचे लोग जब तक कुछ समझ पाए तब तक दुकान जलकर खाक हो हो चुका था। बाद में लोगों ने मोहनपुर ओपी की पुलिस को सूचना दी। घटना के संबंध में दुकानदार राहुल कुमार ने बताया कि रात वह दुकान बंद करने के बाद घर चले गए थे। तड़के उन्हें सूचना मिली कि उनके दुकान में अचानक आग लग गई और दुकान धूधू कर जल रहा है। जब तक वह मौके पर पहुंचते तब तक उनका जनरल स्टोर और फास्ट फूड दुकान जलकर खाक हो चुका था।

सूचना पर पहुंची पुलिस

सूचना पर पहुंची पुलिस

अग्निशमन टीम की पहुंचने तक सारा सामान जलकर राख


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *