
एटा/जलेसर। थाना जलेसर क्षेत्र में शनिवार की देर शाम बाइक का कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों वाहन बेकाबू होकर खाई में जा गिरे। बाइक सवार दो भाइयों सहित तीन लोग घायल हो गए। एक को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि अन्य हादसों में मां-बेटा सहित तीन घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
गांव मिसौली निवासी मौसम सिंह (40) की मौत हुई है। जबकि इसका भाई पिंटू और गांव का ही साथी बनी सिंह घायल हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि जलेसर-हाथरस रोड स्थित गांव किसर्रा के पास कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी। इससे बाइक और कार भी सड़क किनारे खाई में चली गई। हादसे में बाइक पर सवार तीनों घायल हो गए और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर पर भर्ती कराया गया था।
मौसम सिंह की हालत नाजुक होने के कारण आगरा भेज दिया गया। वहां पर रात करीब 1 बजे मौत हो गई। जबकि पिंटू व बनी सिंह की हालत खतरे से बाहर है। थाना प्रभारी जगदीश चंद ने बताया कि हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए थे। कार को जब्त कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
वहीं थाना व कस्बा मलावन के पास ऑटो की टक्कर से बाइक सवार रजनेश और इसकी पत्नी अंजलि निवासी अचलपुर थाना बागवाला, शहर के गांधी मार्केट में बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे अजीज निवासी मोहल्ला स्वर्णपुरी कोतवाली नगर घायल हो गए। जबकि थाना जैथरा कस्बा धुमरी निवासी गीतांजलि और इसका 10 वर्षीय पुत्र अभिजीत शनिवार की देर रात हादसे में घायल होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए हैं।