फूड पॉइजनिंग से 14 साल की बच्ची की उपचार के दौरान मौत:


PALI SIROHI ONLINE

उदयपुर-उदयपुर के मल्लातलाई में 2 दिन पहले उर्स के मेले में फूड पॉइजनिंग से तबीयत बिगड़ने के बाद एमबी हॉस्पिटल में भर्ती 14 साल बच्ची की रविवार को मौत हो गई। थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पीपली चौक ओढ़ बस्ती निवासी 14 साल की निशा पुत्री उद्देश्य ओढ़ हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। ताया जा रहा है कि मल्लातलाई में 2 दिन पहले उर्स में शामिल होने गए बच्चों ने पानी पताशी खाए थे जिस पर उन्हें अचानक उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी थी। जिसके बाद करीब 10 बच्चों को एमबी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था। इधर, बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित समाज और भाजपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।

लोगों ने उर्स मेला संयोजक और फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। साथ ही बच्ची के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की।

हॉस्पिटल में 10 बच्चे भर्ती, 3 की हालत अभी गंभीर जानकारी के अनुसार दो दिन पहले पानी पताशी खाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर 10 बच्चों को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसमें से मृतक निशा ओढ़ और उसका भाई सहित 4 बच्चों की हालत गंभीर होने पर इनका इलाज आईसीयू में चल रहा था ।

परिजनों ने प्रशासन से ये भी मांग उठाई कि भर्ती बच्चों का इलाज में लापरवाही नहीं बरती जाए। मृतक निशा ओढ़ के पिता मजदूरी का काम करते हैं उनका कहना है कि उन्होंने अपनी बच्ची को खो दिया और बेटा अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है। प्रदर्शन में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, उपमहापौर पारस सिंघवी मौजूद रहे।

पिता बोले- बेटी को खो दिया, भगवान बेटा को जल्द स्वस्थ कर दे

मृतक बच्ची के पिता उद्देश्य ओढ़ मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके दो बेटी और एक बेटा है। निशा सबसे बड़ी थी। जो सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ती थी । पिता बताते हैं कि 14 सितम्बर को मेरे तीनों बच्चे पड़ोसियों के उर्स के मेले में साथ गए थे। वहां बड़ी बेटी निशा और सबसे छोटे बेटे गिरीश ने पानी पताशे खाए थे। बीच वाली बच्ची काजल ने कुछ नहीं खाया।
घर आने पर निशा और गिरीश को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी तो उन्हें पास के हॉस्पिटल से दवा दिलवाकर लाया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ तो दूसरे दिन 15 सितम्बर को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां बेटी ने दम तोड़ दिया। बेटा अभी आईसीयू में भर्ती है। भगवान से प्रार्थना है कि मेरे बेटे को जल्द स्वस्थ कर दे।

चाचा का आरोप, पुलिस ने पानी पताशी वाले को पाबंद करके छोड़ा

मृतक बेटी के चाचा गोविंद ओढ़ ने बताया कि 14 सितंबर को मेले में पानी पताशे खाने के बाद कई बच्चों की हालत बिगड़ी थी। मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पानी पताशी वाले को हिरासत में लिया था लेकिन उसे पाबंद करके छोड़ दिया गया। गोविंद ने बताया कि ऐसे मेले में फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर भी कोई देखरेख नहीं करते। जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *