
साल चाहे जैसा भी गुजरे, आखिरी दिन तो दुनिया पार्टी के ही मूड में रहती है. फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स के लिए तो साल का आखिरी दिन छप्पड़ फाड़ रहा. इनकी ओर से जारी किए आंकड़ों से यही पता चलता है.
जोमैटो (Zomato) के ब्लिंकिट (Blinkit), जेप्टो (Zepto) और स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) जैसी फूड डिलीवरी कंपनियों के CXOs ने इस दिन के शानदार आंकड़े जारी किए हैं. इसके साथ ही 2024 से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां भी साझा की हैं.
ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींडसा (Albinder Dhindsa) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर यानी X पर जानकारी दी, ‘शाम के 5:15 बजे हैं और हम 2022 की आखिरी शाम के कुल ऑर्डर्स के आंकड़े को पार कर चुके हैं’. कंपनी ने मिनट आधार पर सबसे ज्यादा डिलीवरी की. इसमें भी चिप्स और सॉफ्ड ड्रिंक्स ऐसे फूड आइटम थे, जिनकी बिक्री सबसे ज्यादा हुई. केवल एक दिन में चिप्स के 1.47 लाख पैकेट, 2 लाख से ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक्स, 68,231 सोडा और आइस क्यूब के 2,412 पैकेट ऑर्डर किए गए.
ढींडसा ने बताया कि लखनऊ के एक ब्लिंकिट यूजर ने 33,683 रुपये का ऑर्डर दिया, जो प्लेटफॉर्म पर 31 दिसंबर 2023 को किया गया सबसे बड़ा ऑर्डर है. हालांकि, ये रिकॉर्ड ज्यादा देर टिका नहीं. 31 दिसंबर को ही पहले बेंगलुरु और उसके बाद मुंबई के यूजर ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने ट्विटर पर बताया, ‘हमने साल 2023 के आखिरी दिन इतने ऑर्डर किए, जितने 2015, 16,17,18,19 और 20 में मिलाकर भी नहीं किए थे’. 31 दिसंबर 2023 को फूड डिलीवरी ऐप क्रिसमस के दिन से भी ज्यादा बार खोला गया. शाम को 8:06 बजे 8,422 ऑर्डर किए गए. मतलब हर सेकेंड 140 ऑर्डर किए गए.
31 दिसंबर को 3.2 लाख डिलीवरी पार्टनर्स ने डिलीवरी की, जिससे उन्हें कुल 97 लाख रुपये की टिप भी मिली.
स्विगी इंस्टामार्ट में भी रिकॉर्ड ऑर्डर
स्विगी फूड मार्केटप्लेस के CEO रोहित कपूर (Rohit Kapoor) के मुताबिक, ’24 शुरू होने वाली रात को स्विगी और इंस्टामार्ट के सारे रिकॉर्ड टूट गए’.
कपूर के मुताबिक, इंस्टामार्ट में मिनट आधार पर रिकॉर्ड ऑर्डर दर्ज किए गए, जो वर्ल्ड कप फाइनल की तुलना में 1.6 गुना ज्यादा रहे. टॉनिक वॉटर, चिप्स और कॉकटेल मिक्सर सबसे ज्यादा ऑर्डर किए गए.
जेप्टो (Zepto) के को-फाउंडर व CEO आदित पलीचा (Aadit Palicha) ने बताया, ‘बीते साल के मुकाबले 21 लाख ज्यादा कस्टमर्स ने हमारे प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर किए. दिसंबर 2022 में 18.8 लाख के मुकाबले दिसंबर 2023 में 40.4 लाख मासिक ट्रांजैक्शन यूजर्स रहे’.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर यानी X पर उन्होंने कहा, ‘महज 1 घंटे में 610 किलोग्राम बर्फ (आइस) ऑर्डर की गई. दैनिक आधार पर गिफ्ट किए जाने वाले प्रोडक्ट्स 63% बढ़े. इसके साथ ही, साप्ताहिक आधार पर, हैंगओवर उतारने वाले प्रोडक्ट्स की डिमांड भी 3 गुनी रही’.
क्वाउड किचन प्लेयर्स, जो शायद ही स्विगी और जोमैटो में अपना ऑर्डर देते हैं, उनके लिए भी बिजनेस खूब चमका.
क्योरफूड्स प्राइवेट के फाउंडर व CEO अंकित नगोरी (Ankit Nagori) के मुताबिक, ‘आज के दिन हमने पहली बार एक दिन में 1 लाख से ज्यादा ऑर्डर लिए! कस्टमर्स के प्यार के लिए बहुत शुक्रिया!’
फूड व ग्रॉसरी सेगमेंट के अलावा ट्रैवल टेक स्टार्टअप ओयो (Oyo) को भी घरेलू और इंटरनेशनल लेवल पर एक दिन में 6.2 लाख बुकिंग मिलीं, कंपनी ने फाउंडर व CEO रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने इसकी जानकारी ट्विटर यानी X पर दी.
मिनट आधार पर बीते साल के मुकाबले इस साल 37% ज्यादा बुकिंग्स मिली. ओयो पर अयोध्या में बुकिंग्स का उछाल 70% से ज्यादा रहा. ये उछाल गोआ में 50% और नैनीताल में 60% दर्ज किया गया.