Amritsar News: अबोहर से आए व्यक्ति की गाड़ी से ड्राइवर ने ही उड़ाए थे 3.50 लाख


संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर

Updated Sun, 17 Sep 2023 07:32 PM IST

चोरी का रचा झूठा ड्रामा, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी

अमृतसर। बस स्टैंड के नजदीक महा सिंह गेट चौक पर शुक्रवार को रात एक व्यक्ति की गाड़ी से 3.50 लाख रुपये चोरी करने का मामला झूठा निकला है। ड्राइवर ने ही लाखों रुपये की रकम को हड़प लिया था। बाद में चोरी का झूठा ड्रामा रचा। पुलिस पूछताछ के बाद मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने ड्राइवर लखबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार संदीप बजाज निवासी नवीं आबादी अबोहर ने पुलिस को बताया है कि वह श्री सच्चिदानंद एग्रो इंडस्ट्री रोपड़ में मार्केटिंग का काम करते हैं। 15 सितंबर को गाड़ी में अमृतसर गए थे। उनका ड्राइवर लखबीर सिंह उर्फ लक्खा निवासी न्यू गोबिंद नगर मलोट, जिला मुक्तसर उनके साथ था। अमृतसर में बस स्टैंड के नजदीक रात के समय महा सिंह गेट चौक पर एसी बार के नजदीक अपनी गाड़ी खड़ी की। ड्राइवर को गाड़ी में ही छोड़कर वह काम से नजदीक ही चले गए। ड्राइवर ने बताया कि वह भी नजदीक की केमिस्ट शॉप पर दवा लेने के लिए चला गया। इस दौरान मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आए और गाड़ी से रुपये वाला बैग निकालकर फरार हो गए। थाना रामबाग की पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। मगर कैमरे में कोई वारदात सामने नहीं आई। जब पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो ड्राइवर ने माना कि उसी ने रुपये वाला बैग गाड़ी से निकला है। उसने नजदीक स्थित एक दुकानदार को रुपये देकर अपने अकाउंट में रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए हैं। मामले को पूरी तरह से वारदात बताने के लिए उसने खुद ही गाड़ी का एक हैंडल भी तोड़ दिया। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाना रामबाग में केस दर्ज किया है। आरोपी से 2 लाख 70 हजार रुपये बरामद किए जा चुके हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *