रिंकू सिंह ने पहले आयरलैंड में किया कमाल, फिर टी20 लीग में जड़े 16 छक्के, अब Asian Games निशाने पर


नई दिल्ली. रिंकू सिंह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए बाएं हाथ के बैटर रिंकू ने लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के जड़े थे. इंडियन प्रीमियर लीग में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद रिंकू को भारतीय टीम में जगह मिली और उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी रन कूटे. दूसरे मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला. टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी किया. सीरीज का तीसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. इसके बाद रिंकू ने यूपी टी20 लीग में कमाल का प्रदर्शन किया और टीम के फाइनल में जगह दिलाई. अब 25 साल का यह बैटर एशियन गेम्स की तैयारी में लगा हुआ है.

रिंकू सिंह की टीम मेरठ मावरिक्स हालांकि यूपी टी20 लीग के फाइनल में काशी रुद्रास से हार गई, लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. रिंकू ने टी20 लीग में 16 छक्के जड़े और 234 रन भी बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी बेहतरीन रहा. उप्र के रिंकू के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने अब तक 91 मैच की 82 पारियों में 31 की औसत से 1806 रन बनाए हैं. 10 अर्धशतक लगाया है. 79 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 142 का है. उन्होंने 83 छक्के भी जड़े हैं.

14 टीमें उतर रही हैं गेम्स में
एशियन गेम्स में तीसरी बार क्रिकेट को शामिल किया गया है, लेकिन भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें पहली बार गेम्स में उतर रही हैं. मेंस कैटेगरी की बात करें, तो कुल 14 टीमें भाग ले रही हैं. टीम इंडिया सीधे क्वार्टर फाइनल में उतरेगी. ऋतुराज गायकवाड़ को एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. यानी गोल्ड मेडल जीतने के लिए भारतीय टीम को 3 मुकाबले जीतने होंगे. क्रिकेट के मुकाबले 27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चीन में होने हैं. 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप भी शुरू हो रहा है. इस कारण गेम्स के लिए बीसीसीआई ने पूरी अलग टीम भेजी है. हालांकि अंतिम समय पर तेज गेंदबाज शिवम मावी चोट के कारण बाहर हो गए. उनकी जगह आकाश दीप को जगह मिली है. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, आवेश खान और अर्शदीप सिंह भी एशियन गेम्स में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.

2010 और 2014 में भी क्रिकेट को मिली जगह
एशियन गेम्स के इतिहास की बात करें, तो इससे पहले 2010 और 2014 में भी क्रिकेट को शामिल किया गया था. मेंस कैटेगरी में 2010 में बांग्लादेश की टीम गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही. अफगानिस्तान को सिल्वर तो पाकिस्तान को ब्रॉन्ज मेडल मिला. 2014 में श्रीलंका की टीम गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही. अफगानिस्तान को सिल्वर तो बांग्लादेश की टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल हुई. इस बार टीम इंडिया ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में एशियन गेम्स में मेडल के लिए दम लगाएगी.

Asia Cup Final: 86 गेंद और 10 विकेट, भारतीय तेज गेंदबाजों ने रचा इतिहास, 10 विकेट से फाइनल भी जीता

एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप.

Tags: Asian Games, Rinku Singh, Team india


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *