Jhansi News: लुलु ग्रुप लगाएगा फूड प्रोसेसिंग यूनिट, ईरिशा कंपनी बनाएगी इलेक्टि्रक वाहन


झांसी। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) ने अभी से ही देश भर की कंपनियों का रुझान खींचना शुरू कर दिया है। कई कंपनियों ने यहां पर इकाई लगाने के लिए अफसरों से संपर्क करना भी शुरू कर दिया है। लुलु ग्रुप यहां फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाना चाहता है तो ईरिशा कंपनी ने इलेक्टि्रक व्हीकल का उत्पादन शुरू करने के लिए जमीन मांगी है।

नोएडा की तर्ज पर झांसी में 33 गांवों की 14284 हेक्टेयर भूमि पर बीडा विकसित होना है। बीडा के गठन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जमीन खरीद के लिए चार जनवरी को हुई पहली बोर्ड बैठक में दो हजार करोड़ रुपये को मंजूरी मिल चुकी है। पहले चरण में आठ गांव ढिकौली, कोटखेरा, सारमऊ, डोमागोर, अंबावाय, पुनावलीकला, सिमराहा और गेवरा में जमीन खरीदी जा रही है। गठन से पहले ही कंपनियों का रुझान बीडा की तरफ दिखना शुरू हो गया है। करीब आधा दर्जन कंपनियों ने यहां पर अपनी इकाई लगाने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया है। बीडा के विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. लालकृष्ण ने बताया कि लुलु मॉल बनाने वाली कंपनी यहां पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाना चाहती है। 100 एकड़ में कंपनी यूनिट लगाने की इच्छुक है। वहीं, इलेक्टि्रक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ईरिशा ने भी बीडा में सौ एकड़ भूमि पर उत्पादन इकाई लगाने के लिए संपर्क किया है। इवेंट प्लानिंग से जुड़ी कंपनी थर्ड आई विजन भी पांच से दस एकड़ में अपनी इकाई लगानी चाहती है। दो-तीन और कंपनियां अपनी यूनिट लगाने के लिए इच्छुक हैं।

वेबसाइट तैयार होते ही शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

बीडा की वेबसाइट बनाने का काम चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इकाई लगाने के लिए कंपनियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। भूमि आवंटन संबंधी नियमावली भी बनाई जानी है। कुछ एकड़ भूमि आवंटन का अधिकार बोर्ड के पास होगा। बाकी, शासन स्तर से आवंटन किया जाएगा।

फरवरी में किसान बाजार में शिफ्ट होगा कार्यालय

झांसी। अभी बीडा का कार्यालय सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में चल रहा है। फरवरी में किसान बाजार में कार्यालय शिफ्ट हो जाएगा। विशेष कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि किसान बाजार में कार्यालय बनाने के लिए नवीनीकरण का काम चल रहा है। एक महीने में कार्य पूरा होने की उम्मीद है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *