
थाना क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर पेट्रोल पंप के पास सोमवार को दिन में कार व बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवती मंगेतर के साथ दवा लेकर वापस घर लौट रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
अतरौलिया के अमारी गांव निवासिनी बिंदु यादव 23 सोमवार को अपने मंगेतर धीरज 24 निवासी इदिलपुर के साथ दवा लेने गई थी। दवा लेकर दोनों बाइक से वापस अमारी लौट रहे थे। मैनुद्दीनपुर पेट्रोल पंप के पास कार से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बिंदु की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं धीरज गंभीर रुप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस न घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। परिजनों के अनुसार बिंदु और धीरज की शादी तय हो चुकी थी। तिलक व बरक्षा का कार्यक्रम भी संपन्न हो गया था। जल्द ही दोनों की शादी होने वाली थी। मृतक एक भाई की इकलौती बहन थी। हादसे में हुई मौत से परिजन बिलखते रहे।