
सोहना के तिकोना पार्क के पास हुआ हादसा, आठ महीने में हो चुकीं 10 से अधिक दुर्घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
सोहना। सोहना-तावडू रोड स्थित तिकोना पार्क के नजदीक एक तेज रफ्तार डंपर ने कार में इतनी तेज टक्कर मारी कि 20 मीटर तक डंपर के साथ कार भी घिसटती चली गई। इस हादसे में कार चला रहा युवक व कार में सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर अवस्था में गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने डंपर संख्या के आधार पर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार घायल युवक के भाई अनुज ने बताया कि उसका भाई तावडू में निजी कंपनी में काम करता है। वह सुबह के समय अपने किसी रिश्तेदार को लेकर तिकोना पार्क के पास पहुंचा। इसी दौरान घाटी से आते हुए तेज रफ्तार डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार एक महिला और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सोहना के नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया और चालक की तलाश की जा रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि तिकोना पार्क के पास अक्सर हादसे होते रहते हैं। पिछले आठ महीने में 10 से अधिक हादसे हो चुके हैं।