02
नेहरू प्लेस में पंजाबी खाना लंच एंड डिनर के नाम से एक मशहूर दुकान है. इस दुकान की खासियत है कि मात्र 160 रुपये में पंजाबी खाने का प्लेटर मिलता है, जिसमें चावल के साथ 6 आइटम वाली सब्जी, राजमा, छोले, चाप, शाही पनीर, दाल मखनी और कढ़ी पकोड़ा भी मिलेगा. यह सुबह से ही खुल जाती है. हालांकि यह दुकान रविवार को बंद रहती है.