Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Jan, 2024 01:51 PM
अगर आप भी सफर के दौरान रेलवे का खाना मंगवाते है तो यह वीडियो देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें IRCTC के फूड स्टॉल पर ढेरों चूहें घूमते हुए दिख रहे है।
नेशनल डेस्क: अगर आप भी सफर के दौरान रेलवे का खाना मंगवाते है तो यह वीडियो देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें IRCTC के फूड स्टॉल पर ढेरों चूहें घूमते हुए दिख रहे है।
एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इसकी शिकायत की, जिसके बाद रेलवे की तरफ से भी जवाब दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ये फूड स्टॉल मध्य प्रदेश का है। पैसेंजर ने इसे इटारसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बनाया है। वीडियो के वायरल होते ही उन्होंने अपने पोस्ट में IRCTC, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल मंत्रालय के आधिकारिक अकाउंट्स को टैग किया है।
इस 38 सेकंड के वीडियो में IRCTC के खाने के स्टॉल पर ढेर सारे चूहे घूमते दिख रहे है। और यहां खाने का ढेंरों सामान पड़ा हुआ। एक यूजर ने वीडियो शेयर कर उसके कैप्शन में लिखा, ‘IRCTC की फूड इन्सपेक्शन ड्यूटी पर चूहे. यही कारण है कि मैं रेलवे स्टेशन वेंडर्स से खाना खाने से बचता हूं।’
Rats on IRCTC food Inspection Duty 🤢
The Reason why i avoid eating food from Railway Station Vendors!!📍Itarsi Junction, Madhya Pradesh @IRCTCofficial @AshwiniVaishnaw @RailMinIndia #IndianRailways pic.twitter.com/8y2eXbb9td
और ये भी पढ़े
— Saurabh • A Railfan 🇮🇳 (@trainwalebhaiya) January 6, 2024
वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे सेवा ने कहा कि मामला भोपाल डिवीजन में संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है. भोपाल के डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग सेहत को लेकर चिंता जाहिर करते नजर आ रहे हैं।