‘अन्नपूर्णी’ में भगवान राम के अपमान! नयनतारा के खिलाफ FIR दर्ज, मुंबई के बाद अब जबलपुर में भड़के लोग


नई दिल्ली. नयनतारा की फिल्म ‘अन्‍नपूर्णी’ इन दिनों सुर्खियों में हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर दिखाई जा रही फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ में भगवान श्रीराम का अपमान और हिंदू समुदाय की भावना को आहत करने का आरोप लग रहा है. मुंबई के बाद एक बार फिर फिल्म कास्ट और निर्माता-निर्देशक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा है.

‘अन्‍नपूर्णी’ एक तमिल फिल्म है, जिसमें नयनतारा के साथ ही अभिनेता जय और सत्यराज भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. इस फिल्म की कहानी ‘अन्‍नपूर्णी’ के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो शेफ बनने का सपना देखती है. हालांकि, उसे अपने इस सपने को पूरा करने से पहले कई बाधाओं का सामना करके उन्हें दूर करना पड़ता है. इस फिल्म पर पहले पूर्व शिवसेना नेता रमेश सोलंकी ने फ‍िल्‍म निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अब जबलपुर में भी धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एक हिंदूवादी संगठन ने FIR दर्ज कराई है.

हिंदू सेवा परिषद ने थाना ओमती में मंगलवार (9जनवरी) को फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को हिंदू विरोधी बताते हुए निर्माता-निर्देशक के साथ स्टार कास्ट के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. हिंदू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी ने बताया कि अन्नपूर्णी फिल्म में कई ऐसे दृश्य ऐसे हैं, जो हिंदू धर्म के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अपमान करते हैं.

फिल्म में भगवान श्रीराम के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. जेसवानी के मुताबिक, फिल्म में लव जिहाद दिखाया गया है. फिल्म के कलाकार के द्वारा यह भी प्रदर्शित किया गया है कि श्री राम भगवान वनवास के दौरान जानवरों को मारकर मांस खाते थे. इसी के विरोध में निर्माता-निर्देशक के साथ स्टार कास्ट के खिलाफ धारा 153 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है.

फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लीड एक्टर नयनतारा सहित पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ मध्य प्रदेश के जबलपुर में धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए एक हिंदूवादी संगठन ने FIR दर्ज कराई है.

Tags: Nayanthara


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *