CES 2024 इन दिनों लास वेगास में कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक शो चल रहा है। आज इस शो का तीसरा दिन है। कंपनियां इस शो में अपने अलग प्रोडक्टस् को लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में इनफिनिक्स ने अपनी तीन नई टेक्नोलॉजी को शोकेस किया है। कंपनी ने स्मार्टफोन कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी ई-शिफ्ट एयर चार्ज और इनफिक्स एक्सट्रीम- टेम्प को पेश किया है।