Sony Afeela Car: सोनी और होंडा मिलकर एक इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रहे हैं, जो काफी स्पेशल है. जहां दूसरी इलेक्ट्रिक कार्स में रेंज और अफोर्डेबिलिटी पर फोकस रहता है. वहीं सोनी और होंडा की ये कार गेमिंग और एंटरटेनमेंट पर फोकस्ड है. सोनी होंडा मोबिलिटी ने इस कार के लेटेस्ट प्रोटोटाइप को CES 2024 में दिखाया है. ये कार स्टेज पर एक रिमोट कंट्रोल की मदद से पहुंची है.