हसायन : खाद्य सुरक्षाधिकारी ने पकड़ी दूध की गाडी, चालक नही दिखा पाया फूड ट्रांसपोर्ट लाइसेस


सिकंदराराऊ (हसायन) 11 जनवरी । कोतवाली क्षेत्र के कस्बा के बाहरी इलाके गडोला मार्ग पर खाद्य विभाग के खाद्य सुरक्षाधिकारी के द्वारा खाने पीने की वस्तुए लाने व ले जाने का कार्य करने वाली गाडियों की निगरानी कर छापेमारी अभियान चलाया।अभियान के दौरान खाद्य विभाग के खाद्य सुरक्षाधिकारी के द्वारा की गई चैकिंग से हडकंप मचा रहा।खाद्य विभाग के खाद्य सुरक्षाधिकारी युद्धवीर सिह ने कस्बा के गडोला मार्ग पर छापेमारी अभियान के दौरान दूध लेकर आ रही एक बुलैरो लोडर को अवैध रूप से बिना यातायात खाद्य लाइसेंस नही होने पर पकड लिया।खाद्य सुरक्षाधिकारी युद्धवीर सिंह के द्वारा दूध लेकर जा रही बुलैरो लोडर को रूकवाकर उसके चालक से गाडी संचालन करने के लिए खाद्य यातायात लाइसेंस मांगने पर गाडी चालक खाद्य सुरक्षाधिकारी को लाइसेंस नही दिखा सका।इस पर खाद्य सुरक्षाधिकारी युद्धवीर सिंह ने गाडी चालक से यातायात खाद्य लाइसेंस एक सप्ताह में बनवाए जाने के निर्देश दिए।उन्होने बताया कि शासन प्रशासन के आदेश पर खानपान की सभी प्रकार की वस्तुओ को लाने ले जाने का कार्य करने वाले वाहन चालक व वाहन स्वामियों को अब खाद्य सुरक्षा विभाग से यातायात खाद्य सुरक्षा लाइसेंस लेकर ही वाहन का संचालन कर सकते है।अगर कोई भी वाहन बिना लाइसेंससे खानपान की वस्तुओं को लाते ले जाते हुए दिखाई दिए जाने पर बगैर लाइसेंस के मिला तो कार्यवाही की जा सकती है।

Post Views: 21


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *