गंजारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम: किस वजह से सबसे हटकर होगा ये स्टेडियम, जिसका पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास


Ganjari International Cricket Stadium: The theme of the country's first cricket stadium is religious.

गंजारी गांव में बनने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का मॉडल देखते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की थीम धार्मिक होगी। यह देश का पहला स्टेडियम होगा, जिसके भवन व डिजाइन में भगवान भोले शंकर और उनकी नगरी काशी की झलक देखने को मिलेगी। स्टेडियम दर्शनीय व आधुनिक सुविधा -संसाधनों से लैस होगा। इसकी आधिकारिक डिजाइन जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।

यह भी पढ़ें- स्कूल में अलग अंदाज में दिखे सीएम योगी: बच्चों से पूछा- ‘माता पिता की याद तो नहीं आती, खाना ठीक से मिलता है’

पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को करेंगे। इसकी तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को की है। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम स्थल को देखा और सभी तैयारियों को जल्द पूरा की जिम्मेदारी तय की। 30.86 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम में एक साथ तीस हजार दर्शक बैठ सकेंगे। पहले चरण में स्टेडियम के साथ पार्किंग व एक प्रैक्टिस पिच बनाई जा रही है। स्टेडियम निर्माण पर 451 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *