सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो आए दिन किसी न किसी तरह के मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. इसी कड़ी में एक स्ट्रीट फूड वेंडर (Street Food Vendor) अपनी एक मजेदार टिप्पणी वाले वीडियो को लेकर एकाएक सुर्खियों में आ गया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्रेता हल्के-फुल्के अंदाज में किसी बॉस की तरह शिक्षित पेशेवरों (Educated Professionals) को ‘पढ़ा-लिखा कम हूं, इसलिए ज्यादा कमाता हूं’ (Padha Likha Kam Hun, Isliye Zyada Kamata Hun) कहकर ट्रोल करता हुआ नजर आ रहा है. स्ट्रीट वेंडर के इस वीडियो को व्यापक तौर पर सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है, जो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
Yesa Nhi Bolna Tha Bhai Dukhi Kardiya😞😞 pic.twitter.com/Ius4sOZ68J
— Lamer MVP (@Doyouknowmvp) January 10, 2024
Follow Us