संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहाँपुर
Updated Fri, 12 Jan 2024 01:23 AM IST
शिविर में लाइसेंस बनवाते खाद्य कारोबारी।संस्था
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से बहादुरगंज स्थित मंदिर पर शिविर लगाया गया। इसमें करीब 60 फूड लाइसेंस बनवाए गए। इस दौरान सहायक आयुक्त खाद्य विभाग चंद्रशेखर मिश्रा ने एक्सपायर होने से पहले लाइसेंस नवीनीकरण कराने की अपील भी की, ताकि जुर्माने से बचा जा सकें।
सहायक आयुक्त खाद्य विभाग चंद्रशेखर मिश्रा ने बताया कि 2022-23 में 323 नमूने लिए गए थे, जबकि 2023 के अंत में अब तक लगभग 384 नमूने ले जा चुके हैं। करीब 400 लाइसेंस बनाए गए हैं। यदि लाइसेंस की मियाद समाप्त हो जाती है तो तीन गुना जुर्माना लगाया जाता है। इसलिए दुकानदार अपनी लाइसेंस कॉपी को सामने लटका कर रखें।
महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने कहा कि बहादुरगंज और गल्ला मंडी में जितने भी खाद्य व्यापारी हैं, उनके लाइसेंस नवीनीकरण कराए गए हैं। जिनके लाइसेंस नहीं बने, उनके शिविर के माध्यम से बनवाए गए। इस दौरान महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ, गल्ला मंडी अध्यक्ष अनूप गुप्ता आदि मौजूद रहे।