उड़ने वाली कार से लेकर ट्रांसपेरेंट TV तक, CES 2024 में पेश हुईं 6 होश उड़ाने वाली Technology!
CES 2024 में कई दिग्गज कंपनियों ने अपने धमाकेदार प्रोडक्ट्स पेश किए. ऐसे में चीनी कंपनी ने उड़ने वाली कार की पेशकश की है. 2024 में इसके लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी. इसके अलावा कई अतरंगी डिवाइस ने तहलका मचा दिया. देखें फुल डिटेल्स!