Indian Airforce Missing AN-32 Plane Debris Found: साल 2016 में लापता हुए भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान की गुत्थी सुलझ गई है। करीब आठ साल बाद इसका मलबा खोज लिया गया है। विमान का मलबा चेन्नई तट से करीब 310 किलोमीटर की दूरी पर मिला है। यह विमान साल 2016 में बंगाल की खाड़ी के ऊपर उड़ते समय लापता हो गया था। इसमें सेना के 29 जवान और आठ नागरिक सवार थे। इसमें सवार सभी लोग लापता हैं।