Sam Altman और Bill Gates ने AI पर एक विशेष चर्चा की है. ये चर्चा बिल गेट्स के पॉडकास्ट शो पर हुई है. OpenAI के ChatGPT की सफलता के बाद सैम ऑल्टमैन लगातार चर्चा में हैं. उन्होंने बिल गेट्स के पॉडकास्ट पर AI को रेगुलेट करने के लिए एक अंतरराष्ट्रिय एजेंसी बनाने की बात कही है. आइए जानते हैं दोनों के बीच क्या चर्चा हुई है.