अम्बेडकरनगर :अहिरौली इलाके में एक ही परिवार के आधा दर्जन फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार चल रहा इलाज||Ambedkar Nagar : Half a dozen victims of food poisoning from the same family in Ahirauli area are undergoing treatment.||


अम्बेडकरनगर :
अहिरौली इलाके में एक ही परिवार के आधा दर्जन फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार चल रहा इलाज।

ए के चतुर्वेदी
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के थाना अहिरौली क्षेत्र गौरा बसंतपुर गांव में फूड पॉइजनिंग के चलते एक ही परिवार के सात लोग बिमार हो गए जिन्हें बृहस्पतिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है।
विस्तार
मिली सूचना की अनुसार थाना अहिरौली क्षेत्र के गौरा बसंतपुर गांव निवासी घनश्याम वर्मा के घर सुबह का भोजन करने के बाद एक-एक कर परिवार के सभी सदस्यों की तबीयत थोड़ी देर बाद बिगड़ने लगी। सबसे पहले घनश्याम (48) को अकबरपुर नगर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उसके बाद पत्नी रीता (42) के अलावा लालपती (80), रेखा (25), अंशिका (22), रुद्र (6) और मृत्युंजय (8) को जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर भेज दिया गया।
घनश्याम ने बताया कि घर पर दाल चावल रोटी बनी थी। रोटी का स्वाद कुछ बदला सा था लेकिन किसी अनहोनी की आशंका नहीं थी। चिकित्सकों ने भी इलाज के बाद फूड पॉइजनिंग की संभावना प्रकट की क्योंकि सभी को उल्टी और दर्द आदि की शिकायत थी। सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *