एशियन गेम्स 2023 विमेंस क्रिकेट…INA Vs MNG: मंगोलियाई टीम 15 रन पर ऑलआउट हुई; इंडोनेशिया ने 172 रन से हराया


  • Hindi News
  • Sports
  • Asian Games 2023; Indonesia Vs Mongolia Women’s Cricket Score Update

स्पोर्ट्स डेस्कएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

एशियन गेम्स के विमेंस क्रिकेट कॉम्पिटिशन के पहले मैच में आज इंडोनेशिया ने मंगोलिया को 172 रन से हरा दिया। मंगोलियाई टीम महज 15 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। विमेंस क्रिकेट टी-20 फॉर्मेंट में ये 8वां सबसे छोटा स्कोर है। सबसे छोटा स्कोर छह रन का है, जो मालदीव ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2019 में बनाया था।

झीजांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग के क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस मैच में मंगोलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। इंडोनेशिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 187 रन बनाए। जवाब में मंगोलियाई टीम 10 ओवर में 15 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

सभी मुकाबले टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे
चीन के हांगझोउ शहर में इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक एशियन गेम्स होंगे। 4 साल में एक बार होने वाले एशियन गेम्स में इस बार फिर क्रिकेट को शामिल किया गया है। विमेंस कैटेगरी के मैच आज से शुरू हो चुके हैं। सभी मुकाबले टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। टीम इंडिया 21 सितंबर को सीधे क्वार्टरफाइनल खेलेगी, जबकि मेंस इवेंट के क्वार्टरफाइनल अक्टूबर में शुरू होंगे।

पहला क्रिकेट मैच आज क्यों खेला गया
एशियन गेम्स में कई इवेंट के क्वालिफायर मुकाबले 23 सितंबर से पहले ही शुरू हो रहे हैं। इसीलिए विमेंस क्रिकेट के क्वालिफायर मुकाबले भी 19 सितंबर से शुरू किए जा रहे हैं।

हॉन्ग कॉन्ग और मलेशिया के बीच आज का दूसरा मैच दोपहर 11:30 बजे से खेला जाएगा। विमेंस क्रिकेट का फाइनल मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाएगा।

कितनी टीमें हिस्सा लेंगी?
विमेंस इवेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सीधे क्वार्टरफाइनल खेलेंगी। बाकी 4 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। इंडोनेशिया और मंगोलिया ग्रुप-ए में हैं। दोनों के बीच एक मैच होगा, इसे जीतने वाली टीम ए-1 होगी। ग्रुप-बी में हॉन्गकॉन्ग और मलेशिया के बीच मुकाबला होगा। इसे जीतने वाली टीम बी-1 कहलाएगी।

ग्रुप स्टेज में हारने वाली टीमों के बीच 20 सितंबर को एक मैच होगा। इसे हारने वाली टीम भारत के खिलाफ मैच खेलेगी, जबकि जीतने वाली टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *