VIDEO: वर्ल्ड कप से पहले शाहीन अफरीदी की मेहंदी, कोने में ले जाकर खुसुर-फुसुर करते दिखे ससुर शाहिद अफरीदी


कराची: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा शाहिद का आज रुखसती (विदाई) समारोह होगा। साल की शुरुआत में इस जोड़े का निकाह हुआ था। बीती रात, अफरीदी के घर पर मेहंदी कार्यक्रम (शादी से पहले का जश्न) रखा गया। इसमें रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। इस समारोह में दूल्हा भी अपने परिवार के साथ शामिल हुआ। मौलाना अब्दुल सत्तार ने इसी साल फरवरी में जकारिया मस्जिद में निकाह कराया था। निकाह के तुरंत बाद, एक रिसेप्शन भी आयोजित किया गया जहां क्रिकेटर बाबर आजम, सरफराज अहमद, नसीम शाह और शादाब खान के साथ-साथ स्क्वॉश के दिग्गज जहांगीर खान भी मौजूद थे। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के महाप्रबंधक वसीम खान ने भी शिरकत की थी।

दो साल पहले सगाई

इस जोड़ी की दो साल पहले सगाई हुई थी। वलीमा समारोह 21 सितंबर को संघीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा। एक साक्षात्कार के दौरान 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने शर्माते हुए कहा कि, ‘इस शादी के बारे में सोचने वाले वह पहले शख्स थे। लाला और मेरा भाई बहुत लंबे समय से दोस्त हैं और हमारे बुजुर्ग भी एक-दूसरे को जानते हैं। इसलिए, मेरी मां रिश्ते (प्रस्ताव) के साथ आगे बढ़ीं और परिवार सहमत हो गए।’
कब हुई थी पहली मुलाकात

शाहीन और अंशा दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। इस बारे में शाहीन ने बताया कि, ‘ऐसी कोई पहली मुलाकात तो याद नहीं। न ही हम शादी से पहले कभी मिलने के मकसद से साथ आए। हम एक दूसरे के घर जाते थे। जब भी वे हमारे घर आते थे मैं उन्हें देखता था और फिर हम अपने निकाह में मिले थे। आपके पास हमेशा एक ऐसा जीवनसाथी होना चाहिए जो आपकी सराहना करता हो और भगवान का शुक्र है कि वह मेरे पास है। वह किसी चीज में ज्यादा शामिल नहीं होती, लेकिन उसने हमेशा मेरा समर्थन किया है।

Asian Games में आज से क्रिकेट का रोमांच, यहां देखें भारतीय मेंस और महिला टीम का पूरा शेड्यूल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *