स्वाद की राजधानी में नेशनल-इंटरनेशनल फूड चेन लगाएंगी तड़का, 56 दुकान के टेस्ट के अलावा मिलेगा नया जायका |national international food chain starts in indore mp Brands Delhi Heights Mama’s Boy Romeo Lane Ivory brands coming soon in mp


सफाई के साथ कई क्षेत्रों में विश्वस्तरीय पहचान रखने वाले इंदौर में कई बड़े होटल आने वाले हैं। इसके बाद कई नेशनल-इंटरनेशनल फूड चेन भी कारोबार शुरू करेगी। अगर आप भी हैं खाने के शौकीन तो ये खबर ध्यान से पढ़ लें…

सफाई के साथ कई क्षेत्रों में विश्वस्तरीय पहचान रखने वाले इंदौर में कई बड़े होटल आने वाले हैं। इसके बाद कई नेशनल-इंटरनेशनल फूड चेन भी कारोबार शुरू करेगी। दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाली सराफा चौपाटी और 56 दुकान पर मिलने वाले व्यंजनों के अलावा देश-दुनिया का नया जायका भी जल्द मिलेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *