राज्य ब्यूरो, जम्मू। Jammu News: ड्रग और फूड कंट्रोल विभाग की टीमों ने दवा की दुकानों में सीसीटीवी लगाने और कंप्यूटराइज्ड बिल देने सहित दवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर निरीक्षण किया और नियमों का उल्लंघन करने पर उनके लाइसेंस सस्पेंड किए।
कानदार ड्रग और कॉस्मेटिक एक्ट नियम का किया उल्लंघन
निरीक्षण के दौरान विभाग की टीमों ने पाया कि कई दुकानदार ड्रग और कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के नियमों का उल्लंघन करने के अतिरिक्त समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस पर विभाग ने मैसर्स भगवती कैमिस्ट चौक चबुतरा जम्मू, मैसर्स जानवी मेडिकल स्टोर अप्पर बाजार जम्मू, मैसर्स पीएमजएके अप्पर बाजार, मैसर्स धर मेडिकेट सुभाष नगर, मैसर्स क्यूर फास्ट फार्मेसी कर्ण नगर श्रीनगर, मैसर्स मेडिकेयर कैमिस्ट कर्णनगर श्रीनगर, मैसर्स मिलेनियम फार्मेसी श्रीनगर और मैसर्स रायल कैमिस्ट श्रीनगर के खिलाफ कार्रवाई की गई।
सभी दुकानें की गई सील
इन सभी की दुकानों को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई डिप्टी ड्रग कंट्रोलर जम्मू मोहम्मद इकबाल पाला और डिप्टी ड्रग कंट्रोलर श्रीनगर निगत जबीन की देखरेख में की गई। उन्हाेंने सभी दवा की दुकानों को सरकारी निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने को कहा।
बिना डॉक्टर की पर्ची नहीं बेची जाएंगी दवाएं
नशे की लत को बढ़ावा देने वाली दवाओं को बिना डॉक्टर की पर्ची के नहीं बे चने के सख्त निर्देश जारी किए गए। एक ही पर्ची पर एक से अधिक बार दवा नहीं देने को भी कहा गया।अगर पर्ची पर एक से अधिक बार लिखा हो तभी दवा दी जाए।
यह भी पढ़ें- लो आ गई लोहड़ी वे…पूरे देश में मची त्योहार की धूम, उपराज्यपाल ने दी पर्व की शुभकामनाएं; लोगों को दिया ये खास संदेश
दुकानों को किया सील
वहीं, एक अन्य टीम ने डिप्टी कंट्रोलर राजेश अंगुराना, असिस्टेंट कंट्रोलर पंकज मल्होत्रा की देखरेख में उधमपुर जिले में निरीक्षण किया। मैसर्स इंद्र मेडिकल एजेंसी गोल मार्केट उधमपुर और मैसर्स अंबिका मेडिकल हाल मुखर्जी बाजार उधमपुर में पाया गया कि दोनों ही एच-1 शेडयूल में आने वाली दवाओं को कानूनी धाराओं के विपरीत बेच रहे हैं। मौके पर ही दोनो दुकानों को बंद कर दिया गया। दोनों ही मामलों में जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- Jammu News: जम्मू कश्मीर में पंचायत मतदाता सूची में होगी संशोधन, अधिसूचना जारी; ये हुआ है बदलाव