वर्ल्ड कप पर कल से भास्कर की दो स्पेशल सीरीज: क्रिकेट एक्सपर्ट अयाज मेमन सुनाएंगे सभी 12 वर्ल्ड कप के अनसुने किस्से; जानिए क्रिकेट के पीछे का साइंस


5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इस साल भारत में हो रहे क्रिकेट वर्ल्डकप के कवरेज के लिए दैनिक भास्कर डिजिटल ने खास तैयारी की है। इसके तहत कल यानी, 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक देखिये और पढ़िये 15 एपिसोड्स की 2 खास सीरीज।

पहली सीरीज- इंडिया का वर्ल्ड कप कनेक्शन With Ayaz Memon

इस सीरीज में अब तक हो चुके 12 वर्ल्डकप के अनसुने किस्से होंगे। बताएंगे करीब 50 सालों से क्रिकेट रिपोर्टिंग कर रहे और सभी 12 वर्ल्डकप कवर कर चुके सीनियर जर्नलिस्ट अयाज मेमन। सीरीज का नाम है- ‘इंडिया का वर्ल्ड कप कनेक्शन With Ayaz Memon’।

इसमें बताएंगे अब तक के वर्ल्ड कप में भारत के उतार-चढ़ाव के पीछे की कहानी, कई अनसुने किस्से और खास बातें कैप्टन्स और हीरोज की।

दूसरी सीरीज- साइंस ऑफ क्रिकेट

इस सीरीज में बताएंगे क्रिकेट के पीछे का साइंस। एक्सपर्ट हैं बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में फिजिकल एजुकेशन के प्रोफेसर डॉ. दीपक डोगरा। डॉ. दीपक ने क्रिकेट से जुड़े बायोमैकेनिक्स और मोटर फिटनेस पर डॉक्टरेट की है।

इनसे जानेंगे बैटिंग से फील्डिंग और यॉर्कर से स्पिन गेंदबाजी तक क्रिकेट में कहां, कौन सा साइंस छिपा है। साथ ही खिलाड़ी कैसे फिजिक्स और बायो मैकेनिक्स के सिद्धांतों को खेल में उतारते हैं।

वर्ल्डकप 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान भारत के 10 शहरों में कुल 48 मैच होंगे। तो 20 सितंबर से हर रोज वर्ल्ड कप से जुड़ी खास पेशकश देखिए और पढ़िये सिर्फ दैनिक भास्कर ऐप पर।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *