शाहीन अफरीदी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एशिया कप में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में सबकुछ ठीक नहीं है। कप्तान बाबर आजम और सीनियर तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच विवाद खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 में आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम एशिया कप से बाहर हो गई थी। उसके बाद कथित रूप से बाबर और अफरीदी के बीच कहासुनी हो गई। इससे ऐसा लगा कि टीम के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है।
अब शाहीन ने सोशल मीडिया पर बाबर के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ एक शब्द लिखा है, जिससे उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। अफरीदी और बाबर घर में शतरंज खेलते हुए नजर आ रहे हैं। शाहीन ने लिखा- ”परिवार।”
क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, श्रीलंका से टीम की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में बाबर की शाहीन शाह अफरीदी के साथ तीखी बहस हुई। बाबर और शाहीन की इस बहस को विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शांत कराया। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बाबर सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान टीम के वरिष्ठों के सामने अपनी नाराजगी स्पष्ट की और उनसे बेहतर प्रदर्शन करने का आग्रह किया।
अफरीदी ने कप्तान को टोका
कथित तौर पर स्थिति तब बेकाबू हो गई जब शाहीन शाह अफरीदी ने बाबर से कहा कि उन्हें कम से कम उन खिलाड़ियों की प्रशंसा करनी चाहिए जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की है। शाहीन द्वारा बीच में बोले जाने से बाबर खुश नहीं थे। कप्तान ने जवाब देते हुए कहा कि वह अच्छी तरह से जानते थे कि कौन नहीं खेल रहा है और किसे आगे बढ़ने की जरूरत है। रिजवान और मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न को लगा कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है इसलिए उन्होंने हस्तक्षेप किया।