अहमदाबाद. भारत में होने वाले ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की तैयारी जमकर शुरू है। फैंस अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैच के लिए काफी एक्साइटेड है। वहीं, दुनिया का सबसे बड़ा नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी इस टूर्नामेंट के लिए तैयार हो रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
VIP रूम से ग्राउंड तक का नज़ारा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयार हो रहा है। वीडियो में स्टेडियम के VIP रूम से ग्राउंड तक का नज़ारा देखा जा सकता है। वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को इसी स्टेडियम से होगा, जहां पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। यह दोनों टीमें विश्व कप 2019 के फाइनल में पहुंची थी।
The look of Narendra Modi stadium’s VIP room to ground ahead of World Cup 2023.
– The biggest cricket stadium in the world is ready for World Cup! pic.twitter.com/CWRa1W9aKw
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 19, 2023
14 अक्टूबर भारत-पाकिस्तान मैच
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टक्कर की टीमें हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह मुकाबला जबरदस्त होगा। इसके बाद 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मैच इसी मैदान पर होगा। इसके अलावा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
रजनीकांत समेत इन महान हस्तियों को मिला गोल्डन टिकट
भारत इस साल ICC आयोजन का एकमात्र मेजबान है, इसलिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) प्रचार गतिविधियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। BCCI के सचिव जय शाह ने सुपरस्टार रजनीकांत को ‘गोल्डन टिकट’ प्रदान किया जिससे वह ICC वर्ल्ड कप में ‘विशिष्ट अतिथि’ होंगे। इसके अलावा महान अभिनेता अमिताभ बच्चन और क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पहले ही गोल्डन टिकट मिल चुका है। इससे ये सभी लोग स्टेडियम में बिना किसी बाधा के प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम:
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (सी), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर: इशान किशन, केएल राहुल
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर
गेंदबाज: कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज