Pongal 2024: पोंगल पर ट्रेडिशनल साउथ इंडियन थाली को करना है एंजॉय? दिल्ली में यहां जाएं


Pongal 2024: पोंगल पर ट्रेडिशनल साउथ इंडियन थाली को करना है एंजॉय? दिल्ली में यहां जाएं

साउथ इंडियन खाने के लिए दिल्ली में कौन सी जगह हैं बेस्ट?

रहन-सहन, वेशभूषा, भाषाएं, बोलियां और खाने का अलग-अलग स्वाद…..भारत की विविधता की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है. त्योहार चाहे उत्तर भारत का हो या फिर दक्षिण भारत का, पूरा देश इसे धूमधाम के साथ सेलिब्रेट करता है. दक्षिण भारत के बड़े त्योहारों में से एक पोंगल की शुरुआत आज यानी सोमवार 15 जनवरी 2024 से हो चुकी है. चार दिन तक चलने वाले पोंगल का समापन गुरुवार 18 जनवरी को होगा. इस दौरान अगर आप अपने घर से दूर दिल्ली या नोएडा में हैं और ट्रेडिशनल साउथ इंडियन वेज खाने का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर की कुछ जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

सांभर वड़ा से लेकर इडली, डोसा तक साउछ इंडिया के खाने का स्वाद पूरे देश के लोगों की जुबान पर है और उत्तर भारत में ये सभी डिशेज पॉपुलर स्ट्रीट फूड्स में भी शामिल हैं, जिसे लोग बहुत चाव से खाते हैं. फिलहाल अगर आप दिल्ली में हैं तो जान लीजिए कि पोंगल के दौरान कहां पर आप ट्रेडिशनल साउथ फूड का लुत्फ उठा सकते हैं.

साउथ इंडियन रेस्टोरेंट नैवेद्यम

दिल्ली के रहने वाले हैं तो दक्षिण भारत के व्यंजनों का लुत्फ आप साउथ इंडियन रेस्टोरेंट’ नैवेद्यम’ जा सकते हैं. यहां पर बैठकर खाने की सुविधा के साथ ही पार्सल की सुविधा भी दी जाती है. ये रेस्टोरेंट करीब 11 बजे तक खुला रहता है. यहां पर एक नहीं बल्कि कम से कम 30 से ज्यादा वैरायटी का डोसा भी मिलता है. यह रेस्टोरेंट हौज खास विलेज और कनॉट प्लेस के पास है.

ये भी पढ़ें

साउथ इंडियन स्वाद के लिए आंध्र भवन का करें रुख

दिल्ली की सबसे फेमस कैंटीनों में से एक आंध्र भवन में आप ट्रेडिशनल साउथ इंडियन फूड का लुत्फ उठा सकते हैं. दोपहर के समय यहां काफी भीड़ होती है, क्योंकि ऑफिस के लोग यहां साउथ इंडियन फूड का लुत्फ उठाने आते हैं. हालांकि यहां पर नॉनवेज भी मिलता है. आंध्र भवन कैंटीन अशोका रोड पर है और सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक खुली रहती है.

कर्नाटक कैफे में मिलेगा दक्षिण भारत का स्वाद

साउथ इंडियन फूड का मजा लेना है तो आप कर्नाटक कैफे का रुख कर सकते हैं. खास बात ये हैं कि यहां के टेस्ट के साथ ही क्वालिटी और सर्विस भी अच्छी है. इनके मेन्यू में कई डिशेज हैं, लेकिन अलग-अलग वैरायटी का डोसा चखने के बाद आप दोबारा विजिट जरूर करना चाहेंगे. ये कैफे ग्रेटर कैलाश नई दिल्ली एम ब्लॉक मार्केट में है और सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलता है.

जांबर रेस्टोरेंट नई दिल्ली

दक्षिण भारतीय खाने का स्वाद चखने के लिए जांबर रेस्टोरेंट भी एक अच्छी जगह है. यहां पर वेज के साथ नॉनवेज भी परोसा जाता है. इस रेस्टोरेंट में आप पूरी फैमिली के साथ खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. जांबर रेस्टोरेंट ईस्ट ऑफ कैलाश, संत नगर में है. इसके अलावा गुरुग्राम डीएलएफ फेज 3 में भी जांबर रेस्टोरेंट है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *