स्विट्जरलैंड में क्रिकेट खेलकर लौटे प्रोफेसर भीष्म सिंह का हुआ जोरदार स्वागत


Bulandshahr News
अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में हुआ आयोजन


अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में हुआ आयोजन | Bulandshahr News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। स्विट्जरलैंड में लीग क्रिकेट (Cricket) खेलने गए प्रोफेसर भीष्म सिंह का मंगलवार को वापस लौटने पर महाविद्यालय लखावटी में भव्य स्वागत किया गया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने प्रोफेसर भीष्म सिंह का माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा कर भाव भीना स्वागत सत्कार किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए महाविद्यालय का गौरव बताया।

शारीरिक शिक्षा एवं खेल कूद विभाग के प्रोफेसर भीष्म सिंह विगत दिनों स्विट्जरलैंड में लीग क्रिकेट मैच खेलने वाले महाविद्यालय के पहले शिक्षक हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर निशा चौधरी, डॉ मनीष मिश्रा डॉ दिव्या बाला पाठक कोच भूपेंद्र तरुण दाहिया सुरेश आदि ने प्रो सिंह को बधाई देते हुए नित नए कीर्तिमान स्थापित करने हेतु शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें:– जन-जन को देश की मिट्टी से जोड़ रहा ‘मेरी माटी मेरा देश’ जन अभियान

Previous articleभारी बारिश एवं लिंक रैक में देरी के कारण रेल यातायात प्रभावित
Next articleहत्या में शामिल बाल अपराधी हिरासत में !

सच कहूँ हिंदी व पंजाबी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक अख़बार। प्रकाशन, प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *