लखनऊ :
मकर संक्रांति पर छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदो को वितरित किये फूड पैकेट।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहा, कामता चौराहा, 1090 चौराहा, हजरतगंज, बीबीडी यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, मटियारी चौराहा आदि स्थानों पर छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने मकर संक्रांति पर सोमवार को जरूरतमंदो को फूड पैकेट का वितरण किया। संगठन के गोण्डा निवासी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय ने कहा की यह कार्यक्रम लगातार कई दिनों से चल रहा है। साथ ही हम लोग कंबल वितरण भी कर रहे हैं। इस ठंडक में हो सके तो एक दूसरे की सहायता करके मदद करे। प्रदेश महामंत्री आदित्य प्रताप सिंह ने कहा की आज 1100 पैकेट वितरित हुए, यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। लखनऊ के जिलाध्यक्ष मुर्तुज़ा हिलाल ने बताया कि यह संगठन आंदोलन प्रदर्शन के साथ- साथ सामाजिक कार्य भी करता है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हर्ष जायसवाल, अविनास राय गुप्ता, हिमांशु तिवारी आदि मौजूद रहे।